राजगीर 31 मई 2024

शहर के काॅलेज रोड सब्जी मंडी के समीप का बिजली ट्रांसफर गुरुवार को जल गया है। इस ट्रांसफार्मर के जलने से इलाके के घरों की रोशनी गुल हो गयी है। सड़क मुहल्ले, बाजार, दुकान, घर सभी शाम ढ़लते अंधेरे में डूब गये हैं। बदल जलाने वाली इस गर्मी का लोग बिजली उपकरणों से सामना कर रहे थे। अब उसके द्वारा भी दगा देने से लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है।

इस ट्रांसफार्मर के जलने के बाद मतदान केंद्र संख्या – 218 सामुदायिक केन्द्र ( आंगनबाड़ी केन्द्र) सहित अनेकों निजी क्लीनिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानें और वार्ड पार्षद डाॅ अनिल कुमार, महेन्द्र यादव सहित अनेकों पदाधिकारियों के आवास की बिजली गुल हो गयी है। गिरियक रोड चौराहे का हाईमास्क लाइट भी डेड हो गया है। इस भीषण गर्मी में बिजली ट्रांसफार्मर के जलने से उसके पोषक क्षेत्र के नागरिकों की परेशानी बढ़ गयी है। एसी, कूलर, पंखा सब बेकार हो गया है। इनवर्टर भी दम तोड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. सन्नी कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी के ट्रांसफार्मर जलने की सूचना उन्हें मिली है। कनीय अभियंता के स्तर से उसकी जांच पड़ताल करायी जा रही है। यदि मरम्मत लायक होगा तो मरम्मत कर चालू किया जायेगा। यदि ट्रांसफार्मर बदलने की आवश्यकता हुई तो शुक्रवार को हर हाल में बदल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि यथा शीघ्र सब्जी मंडी के ट्रांसफार्मर को चालू किया जाय और गर्मी में राहत पहुंचाया जाय। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-173, राजगीर मतदान केन्द्र संख्या -218, सामुदायिक भवन ( आंगनबाड़ी केन्द्र) कलाली चौक है। इसलिए हर हाल में चुनाव आरंभ होने के एक दिन पूर्व जले ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति पहले की तरह की जायेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.