औरंगाबाद 02 जून 2024

गोरडीहां स्थित पतंजलि आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ पुरोहित शिवेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में यज्ञ हवन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य यजमान मोतीलाल अआर्य रहे.

यज्ञ प्रभारी ने कहा कि वैदिक यज्ञ एक व्यक्ति को सर्वशक्तिमान देवताओं से जोड़ता है. मंत्रों से निकलने वाली ध्वनि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत सुकून देने वाली होती है. पतंजलि किसान सेवा समिति औरंगाबाद के किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा ने कहा कि योग, प्राणायाम, आसन ,व्यायाम से बीपी, शुगर ,थायराइड ,जोड़ों का दर्द, माइग्रेन समेत कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है. यज्ञ पौराणिक चिकित्सा पद्धति है. हमें योग एवं यज्ञ को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. मौके पर सीताराम आर्य, मुकेश राज, रौशन कुमार, शंकर प्रसाद, मंडल राम, आनंद आर्य, लोकेश पांडेय, अमित कुमार ,मुकेश कुमार ,अमर कुमार ,सत्येंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.