सहरसा 02 जून 2024

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटेल मैदान में चल रहे फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के पांच खिलाड़ियों का चयन होने से एकेडमी के बच्चों में खुशी व्याप्त है।

एकेडमी के आयुष कुमार, निखिल कुमार, सत्यम, आदित्य राज, दीपक देवराज का चयन जिला अंडर 16 टीम के लिए हुआ है।जिसमें आयुष कुमार को जिला अंडर 16 टीम का कप्तान बनाया गया है।जो नया बाजार निवासी पिता मुकेश चौधरी एवं माता फूल कुमारी का पुत्र है। यह जानकारी देते फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के वरिष्ठ कोच विनोद कुमार तिवारी ने दी।उन्होंने कहा कि फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का जिला अंडर 16 टीम में चयन होने से नव उदीयमान खिलाड़ियों में भविष्य के प्रति आशान्वित होने का संदेश जायेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.