बिहार शरीफ 05 जून 2024
नालंदा के पावापुरी स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉक्टर पर हुए हमले के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)ने कल 6 जून को बिहार शरीफ में एकदिवसीय हड़ताल का आवाहन किया है। IMA बिहार शरीफ के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हड़ताल का मकसद दोषियों की गिरफ्तारी और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और तुरंत कार्रवाई करें। वही, आईएमए बिहार शरीफ के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हड़ताल के दौरान सभी निजी क्लीनिक में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई जाए। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पवापुरी में लगातार चौथे दिन भी ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बाधित रही। इंटरन डॉक्टर की जिद्द के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लगातार पांचवें दिन विम्स पहुंचकर बिना इलाज कराए मरीज और उनके तीमारदार लौट गए। डॉक्टर की पिटाई के खिलाफ कॉलेज में आंदोलन चल रहा है ।स्थानीय लोग और मरीज डॉक्टर के इस रवैया से हैरान है।