सहरसा 05 जून 2024
बिहार के मधेपुरा लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव के जीत पर उनके आवास पर जाकर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ़ मोहन साह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव, प्रवक्ता राजीव रंजन शाह, महामंत्री संजय कुमार, महिला जिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, संतोष गुप्ता, महषी पूर्व प्रखंड प्रमुख बैजनाथ कुमार, विमल नाई संघ के अध्यक्ष बिजेंदर ठाकुर ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया गया।
साथ ही कहा कि तीसरे बार मोदी जी की सरकार बनाने मे बिहार का विशेष योगदान है। साथ ही बिहार में नीतीश कुमार के सोशल इंजीनियरिंग के कारण 30 सीट जीतने में सफल रही है।
नीतीश कुमार की नीतियों में लोहिया भी हैं, वीपी सिंह भी हैं, अंबेडकर भी हैं, शाहूजी भी हैं, फुले भी हैं।अपनी उदारता के कारण नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड बिहार के अति पिछड़े, महादलितों, पिछड़े, महिलाओं, न्यायिक चरित्र वाले अगड़ों और अल्पसंख्यकों की पसंदीदा पार्टी है। नीतीश कुमार की पार्टी में न तो किसी का दमन होता है न किसी के साथ पक्षपात, सबका साथ-सबका विकास नारे के असल हकदार नीतिश हैं।