पूर्णिया/दरभंगा 05 जून 2024

बिहार लोकसभा के 40 सीट में सबसे हॉट सीट रहा पूर्णिया का रिजल्ट l जहां कई पार्टियों के दिग्गजों के कैंप के बाद भी जनता के सेवक पूर्व सांसद पप्पू यादव भारी मतों से विजय हुए यह जश्न सिर्फ पूर्णिया ने नहीं मनाया जा रहा है पूरे बिहार में मनाया जा राहा है दरभंगा के जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने अपने आवासीय कार्यालय पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ लुड्डू से मुंह मीठा कराया l पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव की जीत पर जाप पूर्व जिला अध्यक्ष सह पार्षद डॉ मुन्ना खान ने कहा एक अकेला सब पर भारी असली बिहारी पप्पू यादव l

डा० मुन्ना खान ने कहा कि प्रणाम पूर्णिया से शुरू हुआ कार्यक्रम आज धन्यवाद पूर्णिया में समापन नहीं हुआ अब चलेगा काम पूर्णिया l जनता के सेवक सांसद पप्पू यादव ने जो जीत हासिल की है यह पूर्णिया की जनता की जीत है l

जिस तरीके से कहीं भी कुछ भी होता था बिना जाति धर्म देखें पप्पू यादव पहुंचते थे l जीत के बाद भी पप्पू यादव पहुंचेंगे और उनका सेवा दल भी जनता की सेवा में लगा रहेगा l

इस जीत के अवसर पर डॉ मुन्ना खान,चुनमुन यादव,पुतिन बिहारी चंद्रकांत सिंह, मणिकांत यादव,पप्पू सरदार,पिंटू खान,दिलशाद,कासीफ इकबाल,कुणाल पांडे,दीपक झा,आतिफ हसनैन,दस्तगीर अंसारी इत्यादि सैकड़ो दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे

जहां कई पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गजों ने बड़े-बड़े रैली करके अपने कार्यकर्ताओं को जिताने की पु

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed