बिहार शरीफ 06 जून 2024

बिहार शरीफ अंतर्गत अयोध्या नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 9 कुण्डीय महायज्ञ सह श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा के लिए ध्वजारोहण के साथ भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन समारोह में गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी पहलाद कुमार, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, आयोजक सुरेश यादव ,संयोजक अनुज कुमार, कार्यकर्ता अंकित कुमार,अजीत कुमार मीना देवी रेखा देवी सुनैना देवी गीतांजलि देवी समेत दर्जनों महिलाएं एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस भूमि पूजन का शुरुआत ध्वजारोहण और यज्ञ जाप कर किया गया। हम आपको बता दे की आगामी गंगा दशहरा के मौके पर 14 जून को 300 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ो महिला एवं पुरुष समेत श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।और यह कलश यात्रा बहुत ही आकर्षण होगा। और इस आयोजन का मार्गदर्शन अखिल विश्व गायत्री परिवार , शांति कुंज के द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर पहलाद कुमार ने बताया कि आगामी 14 जून से चार दिवसीय कुण्डीय महायग का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कलश शोभा यात्रा , प्रवचन, कार्यकर्ता गोष्ठी,संगीत,प्रज्ञा पुराण कथा, सामूहिक जाप,योग – व्यायाम का आयोजन किया गया है जो 17 जून को समाप्त होगा । इस आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के प्रकांड पंडित वा कथावाचक के द्वारा कथा और प्रवचन का आयोजन किया किया गया है जिसमे शहर और आसपास के लोग समलित होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed