नवादा 06 जून 2024
नवादा में जल -नल की पानी क़ो लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट इतनी भयावह थी कि दो तरफ से ईंट -पत्थर और लाठियां बरसानी शुरू हो गयी। इस मारपीट में दोनों पक्ष से 04- 04 लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस टीम क़ो दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले क़ो शांत कराया और सभी क़ो इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। सभी जख्मी का इलाज किया जा रहा है ।
यह पुरा घटनाक्रम नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीबीपुरा गांव में हुई है .जहां नल- जल का पानी लेने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों से जमकर ईट- पत्थर और लाठियां चलने लगी। जिसमें दोनों तरफ से 04- 04 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना 112 पुलिस की टीम को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बीबीपुरा गांव से गंगाजल का पाइपलाइन गुजरा ह। बीबीपुरा गांव के लोगों को पानी लेने के लिए एक पॉइंट दिया गया है, जहां पर कंपनी द्वारा नल को बंद और चालू करने के लिए गांव के ही एक लड़का रखा गया है। दोपहर में लड़का के द्वारा नल को बंद कर दिया गया, जिससे लोग गुस्से में हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित होकर उसे जबरन चालू करने लगे। इसी लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ ,जिसके बाद मारपीट की घटना घटी है। घायलों में एक पक्ष के रतन यादव, सर्जन यादव, केबी कुमार एवं निरंजन कुमार शामिल है, तो वहीं दूसरे पक्ष से रघुनंदन प्रसाद, रवीश कुमार, रूबी देवी एवं दिव्या भारती जख्मी है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस मामले की जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है ।