राजगीर 06 जून 2024

पर्यटक शहर राजगीर में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम करीब तीन सप्ताह से अधिक समय से शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। मनी के अभाव में एसबीआई का एटीएम बेकार साबित हो रहा है। बैंक से भी छोटी राशि का भुगतान ग्राहकों को नहीं किया जा रहा है। इस कारण जरुरतमंद परेशान हो रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार शहर के कई एटीएम का शटर डाउन है। जिन एटीएम का शटर डाउन है, उसमें मनी नहीं है। एटीएम के बंद रहने से कारोबारियों, पर्यटकों, खरीददारों, विद्यार्थियों आदि को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इनदिनों एसबीआई के एटीएम ग्राहकों की नहीं, बल्कि मनी के इंतजार में खुद है। दूसरी तरफ एटीएम से रुपये निकासी के लिए ग्राहक इस एटीएम से उस एटीएम की दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें हर तरफ निराशा ही निराशा हाथ लगती है। पूछने पर एसबीआई के सिनियर मैनेजर ब्रजेश दूबे बताते हैं कि एटीएम के लिए रुपये नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण ग्राहकों की परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एटीएम के लिए रुपये आने की संभावना है। रुपये आते ही शहर के सभी एटीएम को चालू कर दिया जाएगा। जानकारों की मानें तो शहर के एसबीआई एटीएम और बैंक से रुपये निकालने में ग्राहकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कम राशि के ग्राहकों को बैंक के काउंटर पर रुपये देने के बजाय सीएसपी से रुपये निकासी का सुझाव देकर टरका दिया जाता है। राजगीर पर्यटन स्थल है। यहां देशी- विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते जाते रहते हैं। उन्हें रुपये की दरकार होती रहती है। अगले महीने से शादी विवाह का मौसम शुरू होने वाला है। जरुरतमंद लोगों को रुपये की जरूरत बढ़ जायेगी। राजगीर शहर में एसबीआई का एटीएम रेलवे स्टेशन मोड़ , पटेल चौक, कुंड क्षेत्र, राजगीर मेन बाजार और आयुध निर्माणी में है। इतने जगहों पर एटीएम होने के बाद भी एटीएम में रुपये नहीं होने की शिकायतें मिलती रहती है। समय रहते शीघ्र एटीएम को चालू नहीं किया गया तो, ग्राहको की मुश्किलें और बढ़ सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.