नवादा 07 जून 2024
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में जिला सूचना एवं जनसपंर्क पदाधिकारी नवादा से विचार विमर्श किया गया।
कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने बैठक में उपस्थित जिला सूचना एवं जनसपंर्क पदाधिकारी, नवादा को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कार्रवाई करें एवं नवादा जिले के बाहर एवं पंचायत से लेकर सूदूरवर्ती इलाकों में इसका प्रचार-प्रसार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया से करायें ताकि लोग जागरूक होकर इसका लाभ उठा सके साथ ही सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों के निष्पादन हेतु प्रचार-प्रसार के संबंध में बाहर के प्रजातंत्र चौक एवं सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर डिजीटल डिस्पले (संलग्न अनुसूची के अनुसार) एवं फलैक्स बैनर लगवाने की व्यवस्था की जाए। जिले के अन्य प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करें, ताकि दिनांक 13.07.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अतिरिक्त संजय कुमार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा स्थायी लोक अदालत नवादा के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे।