गोह ,औरंगाबाद 07 जून 2024
गोह प्रखंड के रामपुर गांव में बीते रात अमारी के अनंत बिगहा बनाम दाउदपुर के बीच नाइट मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंत बिगहा की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट पर 122 रनों का लक्ष्य रखा वहीं दाउदपुर की टीम ने सातवें ओवर में मात्र तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। विजेता टीम के अंकित को मैन ऑफ द मैच व महमदपुर टीम के राकेश को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। दोनों टीमों को ट्राफी देकर मुख्य अतिथि राजद नेता अजय यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि छोटे से गांव में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास होता है। इस मौके पर शिक्षक दीपक दिनकर, अरूण कुमार, धर्मेंद्र, नवलेश यादव, युवा राजद नेता आनंद कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राजू यादव, संजीत कुमार, अंपायर दीपक कुमार व जितेंद्र कुमार, कंमटेटर चितरंजन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।