सहरसा 07 जून 2024

शहर के गांधी पथ वार्ड नंबर 14 निवासी सदानंद साह ने अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घर की छत पर लटके बांस को कटवाने की मांग की है।उन्होंने बताया कि मेरे घर से सटे पश्चिम शंकर साह का बांस का बगीचा है।जो बांस की टहनी सहित मेरे छत पर और खिड़की होके सांप कीड़े अन्दर कमरे कैंपस मे आ जाता है।

कई बार छत पर जाने के बाद बाल बच्चो को भी बांस की टहनी आँख कान मे लग गया है। बहुत दिनो से परेशान कर रहा है। जब उसे बाँस की बीट काटने को कहता तो बोलता 2 दिन मे काट लूंगा लेकिन मेरा एक भी नही सुना।उन्होंने बताया इससे पूर्व भी एक बार पहले भी प्रशासन द्वारा बीट काटने को कहा गया बोला तो उस समय चाा दिन मे काटने की बात कही लेकिन आज तक नही कटवाया और मेरे उपर उल्टा मारपीट का झूठा मुकदमा कर दिया। शंकर साह और उसका बेटा अर्जुन कुमार जो पेशे से सी ए है।जो परेशान करने का धमकी देते रहता है।वही रूपयो का धौस दिखाकर कभी भी जघन्य अपराध करवा सकता है। जिससे परिवार के जानमाल का खतरा बना हुआ है। इसलिए बहुत परेशान होकर मै प्रशासन को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है,और बाँस की बीट को जड़ से कटवाने और मेरी जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.