बाढ़ 08 जून 2024
रेलवे स्टेशन के पुराने पैदल रेलवे ऊपरी पुल के जर्जर हो जाने के बाद दानापुर रेल में प्रबंधन के द्वारा रेलवे पुल को तोड़कर हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।लेकिन स्टेशन परिसर के पूर्वी छोड़कर बने रेलवे ऊपरी पुल दूर होने के चलते दिव्यांग जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
दिव्यांगजनों को प्लेटफार्म बदलने के लिए रेलवे नियमों की अवहेलना करते हुए प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पटरी को पर करते हुए उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तस्वीर में एक महिला किसी तरह रेलवे पटरी को पार करते हुए प्लेटफार्म संख्या 1 से 2 की ओर जा रही है। लेकिन प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने के चलते महिला को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अभी ऊपरी पुल के बनने में लंबा समय बताया जा रहा है। जिसके चलते हर दिन रेलवे नियमों को तोड़ते हुए रेलवे लाइन को पार करने का सिलसिला जारी है।