नवादा 12 जून 2024

एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के नियमों को पालन करना मंहगा पड़ गया। नियम को पालन करने पर प्रधानाध्यापिका को हथियार के बल पर कार्यालय में घुसकर अभिभावकों ने गाली -गलौज किया तथा मारपीट और छेड़छाड़ भी किया गया है. इस बाबत महिला ने स्थानीय थाना में घटना की लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। घटना का अंजाम विद्यालय से छात्रों का नाम काटना बताया गया है .

यह घटना नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचगांवा में हुआ ,जहां के प्रभारी प्रधानाध्यापिका निरंजू कुमारी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट किया गया ,जिसको लेकर नेमदारगंज थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में बताया गया कि जब मैं अपने विद्यालय में कार्यालय में कार्य कर रही थी तो पूर्व प्रभारी संजू कुमारी के द्वारा इन लोगों को बुलाया गया। बुलाने के बाद संजू सिंह एवं संतशरण सिंह,डेजी कुमारी एव चंद्रभूषण सिंह और कार्यालय में घुसकर गाली गलौज करते हुए कार्यालय का कागज फेक दिया. जब हमने कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं ,तो संजू सिंह एवं संत शरण सिंह ने छेड़छाड़ करने लगे। जब हल्ला हंगामा किया, तो लाठी ठंड एवं संजू सिंह हाथ में पिस्तौल और संतशरण सिंह के हाथ में पिस्टल था .घटना के अंजाम के बाद वहां से चला दिया. जब मैंने अपने भाई संजय कुमार को फोन कर बुलाया तो उनको भी लाठी डंडा से मारा. संजय कुमार जान बचाकर किसी प्रकार वहां से भाग निकले.

घटना के बाद नेमदरगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद थानाध्यक्ष के द्वारा दल बल साथ पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश का हम पालन किए हैं. जिसके कारण ही मेरे साथ इस तरह की घटना घटी है. इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचगामा गांव में लगभग 70 बच्चा का नाम स्कूल नहीं आने पर हटा दिये हैं. जिसके कारण ही मेरे साथ इस तरह की घटना घटी है. उन्होंने कहा बच्चों की गार्जियन को हमने यहां तक कहा कि आप हाफी डिफीट करवा कर हमें दीजिए हम नाम फिर से रजिस्टर में चढ़ा देंगे. लेकिन वह नहीं सुनी और मेरे साथ छेड़छाड़ हुआ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट के दौरान मेरा पैर भी टूट गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.