गया 15 जून 2024

निर्जला एकादशी 17-18 जून को मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर 17 जून के दोपहर से अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। 17 जून को दोपहर से दूर दराज से श्रद्धालुओं आने लगते हैं जो रात्रि विश्राम भी मंदिर परिषर या घाट पर ही करते है। ततपश्चात 18 जून के प्रातः काल से ही श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट में पूजा-अर्चना करते हुए अपने घर वापस लौटने लगते हैं।
विष्णुपद मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि 17 जून सुबह 9:00 बजे से ही दूरदराज से लोग निर्जला एकादशी के अवसर पर विष्णुपद मंदिर आते हैं। रात्रि में विष्णुपद मंदिर बंद नहीं होगा। अर्थात रात्रि 11 बजे मंदिर बंद होता है और सुबह 03 बजे मंदिर का पट खुल जाता है। आम श्रद्धालु कल सुबह से लेकर रात्रि तक विष्णुपद मंदिर के आसपास तथा देवघाट में ही विश्राम करते हैं। तत्पश्चात अगले दिन मंगल आरती सुबह 5:00 बजे करके वह अपने घर वापसी होते हैं।

जिला पदाधिकारी ने अत्यधिक भीड़ होने के दृष्टिकोण से लोगों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त कुंड बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता रब्बर डैम को दिया है। लोगों के सहूलियत के लिए पहले से ही 1 कुंड बनाई जा चुकी है।
देवघाट पर लगाए गए सभी महिला एवं पुरुष अलग-अलग सभी स्नानागार वाले झरना को चालू करवा दिया गया है। आम आम श्रद्धालु आराम से स्नानागार का प्रयोग करते हुए पूजा-अर्चना करेंगे।
विष्णुपद देवघाट में 38 पुरुष टॉयलेट, 30 महिला टॉयलेट, तीन स्नानागार एवं 50 चेंजिंग रूम है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिए हैं साथ ही साफ-सफाई की पूरी मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के साथ साथ निगम के सफाई कर्मी भी 2 पाली में लगातार सफाई करेंगे। इसके अलावा लगातार फोगिंग मशीन अर्थात स्प्रिंगल मशीन से श्रद्धालुओं को लगातार पानी छिड़काव होता रहेगा।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विष्णुपद मंदिर के साथ-साथ देवघाट गजाधर घाट इत्यादि घाटों पर दिन के साथ-साथ रात्रि में भी पुलिस की उपस्थिति रहे, इसे अपर पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करवाये। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि विष्णुपद क्षेत्र में अगले 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करावे। देवघाट पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया साथ ही पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस भी रखने का निर्देश दिए हैं।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए विष्णुपद क्षेत्र के तीन अलग-अलग पॉइंट को चिन्हित करते हुए वहां टैंकर की व्यवस्था करें। इसके साथ-साथ सुधा डेहरी की ओर से शुद्ध ठंडा पेयजल टैंकर का भी व्यवस्था रहेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि रात्रि में श्रद्धालु विष्णुपद के क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे इसे ध्यान में रखते हुए रात्रि में भी टैंकर में पानी रिफलिंग करने की व्यवस्था रखें ताकि पानी जैसे ही खत्म हो तुरंत टैंकर में पानी डाला जा सके।
डीएम ने बुडको के अभियंता को निर्देश दिया कि नए सिरे से अब कोई सड़क नही काँटे, जबतक आरसीडी विभाग के पदाधिकारियों द्वारा noc नही दिया जाए, तब तक नही काटे। डीएम ने कार्यपालक अभियंता rcd को निर्देश दिया कि काटी गई सड़को को तेजी से रिस्टोर एव मरामती करवाये।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बुडको के अभियंतागण, नगर निगम के पदाधिकारी गण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed