हरनौत 15 जून 2024
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डब्लूपीयू का निर्माण चल रहा है। जिसमें स्थानीय प्रखंड के लोहरा पंचायत में भी डब्लूपीयू ( कचरा प्रसंस्करण इकाई) का निर्माण हुआ है।
जो बिहटा-सरमेरा टू-लेन में लोहरा गांव के नजदीक बना है।जो लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसमें उद्घाटन से पूर्व दीवार में दरार आ गई है।हद तो यह है इसमें अभी तक इसका श्रीगणेश भी नहीं हुआ।यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत गांव से निकलने वाले कचरा को डब्ल्यूपीयू के माध्यम से सभी तरह के कचरा को इकट्ठा करके अलग-अलग कचरा को डब्ल्यूपीयू के चेंबर में रखकर गलाने के लिए बनाया गया है। वहीं इस संबंध में पंचायत सचिव विकास कुमार ने कहा कि हमें मालूम नहीं है। आपके माध्यम से पता चला है तो जा कर निरीक्षण करेंगे।