नवादा 15 जून 2024

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के संभावित प्रत्याशी क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क तेज कर दिया है। सभी संभावित प्रत्याशी अभी से हीं तोड़जोड़ की राजनीति में लगे हैं। ऐसे में भाजपा के चर्चित पुराने नेता व शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र चौधरी भी रजौली (सु .) सीट पर अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं। वे पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे लगातार जनसंपर्क और सदस्यता अभियान चलाकर रजौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों क़ो गोलबंद कर अपने समर्थन दिलाने में लगे हैं।

बता दें कि अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस क्षेत्र में पासी और राजवंशी समाज की बहुलता है और दोनों प्रमुख दल राजद और भाजपा इन्हीं दो जातियों में प्रत्याशी देते आएं हैं। पिछले दो चुनाव राजद जहां पासी समाज से उम्मीदवार दिया था, वहीं भाजपा राजवंशी समाज से उम्मीदवार दे रहें हैं। जिसमें पासी उम्मीदवार प्रकाशवीर लगातार चुनाव जीत रहे हैं। ऐसे में इस बार भी उम्मीद जतायी जा रही है कि पासी जाति से हीं भाजपा उम्मीदवार देगी। जिसके लिए प्रो॰ सुरेन्द्र चौधरी लगातार बैठक कर चुनाव तैयारी में जुटे हैं। शनिवार क़ो उन्होंने रजौली विधानसभा क्षेत्र के धमनी गांव में पार्टी नेताओं और पासी समाज के लोगों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी ,रामकृष्ण मेहता ,राजू चौधरी ,पिंटू चौधरी ,राज कुमार चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी ,सुनील पंडित ,विकास चौधरी आदि लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा रजौली में इसबार भाजपा पासी उम्मीदवार देगी ,जिसक़ो लेकर उनकी दावेदारी प्रथम है। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा और एनडीए द्वारा किए गए विकास कार्यों का चर्चा करते हुए सुशासन की सरकार लाने के लिए भाजपा का समर्थन देने की बात कही।

गौरतलब हो कि भाजपा नेता प्रो॰ सुरेन्द्र चौधरी अभी से हीं हर जाति और समाज के लोगों तथा बुद्धिजीवियों और सामाजिक संस्थाओं से मिलकर लोगों क़ो एकजुट कर अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। वे विगत कई वर्षों से रजौली क्षेत्र में भाजपा और स्वयं के लिए जनहित में कार्य कर रहे हैं। वे गांव – गांव जाकर अपनी बात रख रहें हैं। हालांकि अभी चुनाव का घोषणा नहीं हुआ है ,लेकिन चुनाव की पूरी तैयारी की जा रही है। सामाजिक कार्यों में भी सुरेन्द्र चौधरी बढ़ -चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.