बाढ 16 जून 2024

नगर के उत्तरायणी गंगा घाट उमानाथ,अलखनाथ,पोस्ट ऑफिस सहित विभिन्न घाटों पर गंगा दशहरा को लेकर स्नान पूजन के लिए अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पड़ता है।इस दिन गंगा स्नान करने से 10000 पाप कट जाते हैं एवं कालसर्प योग शांत हो जाते हैं। सभी तरह के पाप रोग दोष और विपत्ति से मुक्ति मिल जाती है।मनौती पूरी करने पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी में पाठी को पूजा कर प्रवाहित किया जाता है।हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इसी दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।अपने पूर्वजों की आत्मा के उद्धार के लिए भगीरथ गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे।गंगा दशहरा के दिन स्नान दान करने का विशेष महत्व है। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed