बछवाड़ा ,बेगूसराय 16 जून 2024

प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल का इकलौता प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थस्थल नारेपुर झमटिया गंगा धाम पर गंगा दशहरा को लेकर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा दशहरा को लेकर शनिवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया। मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी ट्रेन गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था।

वहीं सड़क मार्ग से ही लोग अपने निजी वाहनों से झमटिया गंगा धाम पहुंच रहे थे। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु रविवार की अहले सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर रहे थे। वही गंगा दशहरा को लेकर विभिन्न इलाके के लोग झमटिया गंगा घाट पर मुडंण संस्कार कराने पहुंचे थे, मुंडन को लेकर गाए जा रहे मांगलिक गीतो से पुरा इलाका भक्तिमय बना हुआ था। बताते चलें कि झमटिया धाम गंगा घाट पर सप्ताह के तीन दिन शुक्रवार,सोमवार और बुधवार को दुर दराज से श्रद्वालु गंगा स्नान के लिए आते रहते हैं। जिसको लेकर भीड़ लगी रहती है, झमटिया गंगा घाट की ऐसी मान्यताएं हैं कि जो भी व्यक्ति सच्ची श्रद्धा के साथ गंगा स्नान करने के दौरान जो कुछ मांगता है उसे आवश्य ही पुरा होता है जिसके बाद लोग गाजे बाजे के साथ पूजा पाठ व मुंडन कराने आते हैं। वही दुरदराज से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान के उपरांत झमटिया धाम गंगा तट स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगाजल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान कर रहे थे। सड़क मार्ग से गंगा स्नान को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से एनएच 28 के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से बछवाड़ा स्टेशन से लेकर झमटिया गंगा धाम तक जाने वाली सड़कों पर दिनभर मेला सा नजारा देखने को मिला। वही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से एनएच 28 पर जाम सा नजारा बना हुआ था। सड़कों पर गाड़ियां रुक रुक कर रेंगती नजर आ रहे थे। झमटिया गंगा धाम मंदिर के पुजारी बैद्यनाथ झा ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन ही महाराजा भागीरथ ने स्वर्ग से पापनाशनी गंगा को सृष्टि के उद्धार करने के साथ साथ अपने परिजनों को मुक्त कराने को लेकर तपस्या के द्वारा पृथ्वी पर लाए थे। आज के दिन पापनाशिनी गंगा का दर्शन करने से मानव जीवन का संपूर्ण पापो का नाश हो जाता है। और मनुष्यों के कल्याण के साथ-साथ उन्हें शांति मिलती है। इसी पुरानी मान्यताओं को याद करते हुए मिथिलांचल समेत अन्य लोग गंगा स्नान करने आते हैं और पुजा पाठ करते हैं। एनएच 28 पर भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया था। जो श्रद्धालुओं को एनएच 28 पार करा रहे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.