नूरसराय 16 जून 2024
सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है ये बाते मंत्री कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में पारिवारिक लाभ का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे वही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चहुँओर विकास हो रहा है। खेत पटवन के लिए किसानों को बिजली ,लोगों को शुद्ध पेय जल के लिए नल जल का पानी,पुल, पुलिया,नली, गली सहित तमाम क्षेत्रो में लोगों को लाभ मिल रहा है।
इतना ही नहीं अब तो गांव के गालियां भी रात में सोलर लाइट से जगमग हो रही है। सभी वार्डों में सोलर लाइट लगाया जा रहा है।राज्य सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है।अब बिहार के विकास कार्यों का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं।शिविर में उपस्थित लोगों से लू से बचने को कहा। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इस भीषण गर्मी से क्षणिक लाभ के लिए लोग अपने घरों में एसी व कूलर का उपयोग कर रहे हैं पर परमानेंट सॉल्यूशन तो पेड़ पौधे लगाने से ही होगा। हर व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम पीपल,बरगद जैसे पांच बड़े पेड़ अवश्य लगाएं। मंत्री श्री कुमार ने सड़क दुर्घटना,पानी में डूबने,ट्रेन दुर्घटना, विद्युत स्पर्धा व ठनका गिरने से हुई मौत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दस मृतकों के उनके आश्रितों को बीस बीस हजार का चेक मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिया।चंडासी गांव निवासी स्व.नवीन कुमार,गोडीहा के स्व.अनिल पंडित,मकनपुर के स्व.प्रिंस कुमार,भखरी के स्व.बुधनी देवी,विशुनपुर के स्व.राहुल कुमार,नूरसराय दया नगर के स्व.छोटे कुमार,सिरसिया बिगहा के स्व.अनिता देवी,भखरी के स्व.संतोष शर्मा,सकरौढा में स्व. संजीव कुमार व छतरपुर के स्व.शिव कुमार यादव के आश्रितों को दिया गया। मौके पर बीडीओ धनंजय कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,बबलू कुमार,डॉ. धनंजय देव,रणधीर कुमार, अविनाश कुमार मौर्य,रेखा देवी,राकेश कुमार,विक्की कुमार,सिकंदर कुमार,सुनील कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।