पटना17 जून 2024
राजधानी पटना स्थिति बांकीपुर क्लब के तरणताल में स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 82 विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 100 से अधिक प्रतियोगियों ने अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार स्विमिंग एशोसिएशन के सचिव राम विलास पांडेय ने किया। अतिथियों का स्वागत क्लब के अवैतनिक सचिव गोपाल खेमका ने किया। पुरस्कारों का वितरण बिहार के डी जी (विजिलेंस) आलोक राज ने किया।
आयु वर्ग 11-15 वर्ष में 25 मीटर के प्रतियोगिता में डीपीएस,पटना की छात्रा प्रिशा ने ब्रेक स्टोक में गोल्ड ,जब की ब्रेस्ट स्टोक और फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीती है।
वहीं दूसरी ओर सब से अधिक 59 साल के डॉ. रवि प्रकाश ने 5 स्वर्ण पदक फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई , बैक स्ट्रोक , ब्रेस्ट स्ट्रोक और 100 मीटर रिले तैराकी प्रतियोगिता जीत हासिल किया है।
इस अवसर पर डा .संजय कुमार संथालिया,सतीश मोहन चरण पहाड़ी, डा. संजीव कुमार,संजय अग्रवाल,शरद रंजन,अनिल कुमार लाल,आलोक तकियार, प्रभजित सिंह सरला,प्रभाकर नंदन प्रसाद आदि उपस्थित थे।