बिहार शरीफ 17 जून 2024
:हरनौत स्थानीय बाजार में स्थित फुटबॉल स्टेडियम में स्पेशल ओलंपिक यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार के नेतृत्व में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी नालंदा के द्वारा किया जाएगा।

ज्ञात हो कि उक्त स्टेडियम में करीब एक माह से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज समापन है। वहीं इस समर कैंप आयोजन के डायरेक्टर प्रमोद कुमार व लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी नालंदा ने कोच कुंदन पाडें ने बताया कि आज
पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन सह स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार मिश्रा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सुबह 6 से 11 बजे तक होंगे। जिसमें खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किए जाएंगे।