पटना 18 जून 2024

एक ई-मेल के जरिए मंगलवार को दिल्ली और पटना सहित देश के 40 हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मिलरही जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 1:40 बजे पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर ये धमकी भरा मेल आया है। धमकी मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर दोपहर 1:40 बजे एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी भरा मेल आया। ईमेल भेजने वाले ने कहा कि “हवाई अड्डे पर बम लगाए गए हैं, और वे कभी भी फट सकते हैं। ” धमकी भरे मेल मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया। बम निरोधक दस्ते की टीम एयरपोर्ट पर जांच में काफी देर तक जुटी रही। वहां मौजूद लोगों को शुरू में लगा कि यह मॉक ड्रिल है। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने पाया कि कॉल में कोई खास बात नहीं थी। स्टेट बीडीडीएस टीम ने भी पूरे इलाके की तलाशी ली है।

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर 12.40 बजे के आसपास भारत के 40 हवाई अड्डों पर बम की धमकी वाला एक ही ईमेल भेजा था. ईमेल भेजने वाले ने कहा कि “हवाई अड्डे पर बम लगाए गए हैं, और वे कभी भी फट सकते हैं.”
पटना के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर भी धमकी भरा मेल मिलने की सूचना मिली है। जहाँ सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से हवाईअड्डे पर गहन जांच की। एयरपोर्ट प्रबंधन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने परिसर की तलाशी ली। पुलिस ने कहा, “हवाईअड्डे की गहन जांच की गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ”
पटना और जयपुर हवाईअड्डे की तरह कोयंबटूर हवाईअड्डे को भी मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक अज्ञात व्यक्ति नेकोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकी वाला ईमेल भेजा। बम का पता लगाने और निपटान दस्ते (बीडीडीएस) की टीम और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के खोजी कुत्ते के दस्ते ने हवाईअड्डा परिसर में तलाशी ली और घोषणा की कि यह फर्जी था।
बताते चलें कि इससे पहले, दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम रखे होने की धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए दी गई थी जो बाद में अफवाह साबित हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के डायल कार्यालय को ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें दिल्ली से दुबई जाने वाली उड़ान में बम रखा होने की धमकी दी गई थी। ” अधिकारी ने बताया कि विमान की तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.