बिहार शरीफ 18 जून 2024

किसान की हालत सुधरेगी तो बिहार का हालत सुधरेगी, तभी देश का हालत सुधरेगा। उक्त बातें स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार ने स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री के लाइव टेलिकास्ट के जरिये 17 वीं किसान सम्मान निधि 2024 का आयोजन के दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा।

कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे। इस मौके पर चौथी बार सांसद बनने पर कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि किसान का समस्या पर चर्चा होती है, लेकिन समस्या दूर नहीं होता है। अनियमित हो रही मौसम के कारण वारिश नहीं होती है, तो प्रकृति पर आधारित किसानों को नुकसान होता है। इसके लिए चर्चा होनी चहिये। ताकि किसानों को वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध हो सके। आज अन्य राज्य के किसानों का माली हालत खराब है। किसानों को संभालने की जरूरत है, ताकि किसानों को फायदा हो सके। यह प्रधानमंत्री किसान निधि राशि छः हजार से बढ़ कर पंद्रह हजार रुपया सालाना मिले। हर किसान के पास अगर पंद्रह हजार जाएगा तो कम से कम उनका सब्जी का इंतजाम हो सकता है। उससे कुछ कर सकता है। जो भी समस्याएं किसानों के बीच में आएगा उसके लिए हम लोग आपकी बात को लोक सभा में रखने का काम करेंगे। और मैं समझता हूं कि जो हमारी सरकार चल रही है, चाहे दिल्ली में हो, चाहे बिहार में हो, लगातार किसानों के लिए प्रयास करेंगे। और किसान की माली हालत अगर सुधरेगा तो हमारे बिहार के भी हालत सुधरेगी। देश का भी हालत सुधरेगी। जब तक किसान का हालत नहीं सुधरेगा, हमारे देश का हालत भी सुधरने वाला नहीं है। यही आस्था और विश्वास के साथ मैं आपको भरोसा दिलाता हूं किसान से संबंधित जितना भी काम करना है, उस काम में हम लोग जड़ बढ़कर हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर केवीके के द्वारा तीस दिनों का माली का प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को सांसद के हाथों सर्टिफिकेट वितरण किया गया।इस मौके पर वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सीमा कुमारी , डॉ यू एन उमेश , डॉ ज्योति सिन्हा , विभा रानी , डॉ विद्या शंकर सिन्हा ,डॉ. प्रियम वंदना ,
मुकेश कुमार, विक्की, पुनम , अर्पना , संजीव कुमार , शैलेंद्र सिंह, रौशन कुमार, चंद्रउदय कुमार ,
देवी यादव , चंद्रदेव प्रसाद उर्फ चंदू , कुशेश्वर सिंह , बंटी , कन्हैया , ई रविशंकर समेत अन्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.