नवादा 18 जून 2024
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत के पप्पू मुखिया हत्याकांड में एक नया खुलासा निकलकर सामने आया है, इस हत्याकांड में दो मास्टरमाइंड पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं बीते रविवार को इस हत्याकांड के लाइनर और शूटर समेत 03 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि दिनांक 13 जून की रात्रि को बुधौल पंचायत के वर्तमान मुखिया पप्पू मांझी की हत्या इंटर विद्यालय बुधौली के परिसर में सोया अवस्था में गोली मारकर कर दी गई थी.
इस हत्याकांड में वरीय अधिकारी के आदेशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश चौधरी एवं थानाध्यक्ष पकरीबरावां अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पू मांझी को बुधौली गांव के अमरेंद्र कुमार एवं दियौरा गांव के मनीष सिंह ने मिलकर पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी बनाया और जीत हासिल कराई. पप्पू मांझी मुखिया बनने के बाद वर्ष 2019 से अब तक मुखिया केवल सरकारी योजना का राशि निकालने के लिए सिर्फ अंगूठा और हस्ताक्षर करता था और सभी पैसा अमरेंद्र कुमार और मनीष सिंह लेते रहे थे. इस बात को सुनकर मुखिया के घर में परिवारिक लड़ाई झगड़ा भी हो रहा था. इधर विगत दो माह से मुखिया पप्पू मांझी किसी भी योजना मद की राशि पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा था यहां तक कि गांव के ही इंटर विद्यालय के बाउंड्री वालों का निर्माण कर रहे अमरेंद्र कुमार एवं मनीष सिंह को कम करने से रोक दिया था. इस बात को लेकर मुखिया के साथ अमरेंद्र कुमार और मनीष जी काफी गुस्सा एवं तनाव में थे. इधर अनिल कुमार पांडे उर्फ छोटू पांडे उप मुखिया क़ो अमरेंद्र कुमार और मनीष सिंह दोनों ने मिलकर छोटू पांडे से बोला कि तुमको इस बार मुखिया बना देंगे. इस बात पर छोटू पांडे तैयार हो गया दोनों ने बोला कि पहले मुखिया पप्पू मांझी को रास्ता से हटाना होगा, तभी तुम मुखिया बन सकते हो.
गांजा पीने के दौरान हुआ हत्या का साजिश : छोटू पांडे बुधौली गांव के ही रमा चौधरी के साथ बराबर बैठकर गांजा पिया करता था, गांजा पीने के क्रम में यह बात छोटू पांडे ने राम चौधरी को बोला कि कोई ऐसा लड़का बताओ जो किसी की हत्या कर सकता है. तब राम चौधरी ने कहा कि वैसा तो बहुत लड़का है, लेकिन एक लड़का बगल गांव कोइरी बीघा के गोपाल विश्वकर्मा का बेटा निखिल कुमार है,जो यह कम कर सकता है. रमा चौधरी ने निखिल कुमार को छोटू पांडे से मिलवाया. छोटू पांडे बोला कि अगर तुम पप्पू मांझी मुखिया का हत्या कर दोगे ,तो हम मुखिया बन जाएंगे और तुम लोग को बहुत सारा काम देंगे.
ढ़ाई लाख की मिली थी सुपारी : हत्या करने के लिए सुपारी के रूप में ढाई लाख रुपया भी देने की बात पर निखिल कुमार तैयार हो गया. एडवांस में छोटू पांडे ने निखिल कुमार को ₹10000 नगर दिया और बाकी हत्या होने के बाद बोला गया .घटना के लिए मनीष सिंह 8:00 बजे रात्रि में पप्पू मांझी को फोन कर बोला कि तुमको अमरेंद्र कुमार इंटर विद्यालय साइट पर बुलाया है. इस दिन छोटू पांडे और रमा चौधरी गांजा पी रहा था और निखिल कुमार पास में ही था. उसी दिन तय हुआ कि आज घटना का अंजाम देना है. छोटू पांडे ने निखिल कुमार को हथियार और गोली उपलब्ध कराया और छोटू पांडे वहां से अपना घर चला गया. तब रमा चौधरी और निखिल कुमार स्कूल के पास जाता है और अधिक रात्रि होने का इंतजार करता है. पप्पू मांझी को सोने का भी इंतजार करता है, जब अधिक रात्रि हो जाता है और हर तरफ सन्नाटा हो जाता है. तब राम चौधरी ने निखिल कुमार को पप्पू मुखिया मांझी का पहचान करवा देता है. क्योंकि वहां पर पप्पू मांझी के अतिरिक्त तीन व्यक्ति और सोया हुआ था. राम चौधरी पप्पू मांझी का पहचान कर कर दीवाल के पीछे छुप गया और निखिल अपने पास से रखे हथियार से पप्पू मांझी को गोली मार दिया. जिससे पप्पू मांझी का घटना स्थल पर मृत्यु हो गया. इस कांड में एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस , एक खाली खोखा, दो बारूद भरा हुआ खोखा बरामद किया गया. इसके साथ-साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति में शूटर निखिल कुमार लाइनर राम चौधरी और छोटू पांडे शामिल है.