पटना 13 जुलाई 2024

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दस्त से राज्य में होने वाली शिशु-मृत्यु दर को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से गत कई वर्षाे से सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष सघन दस्त पखवाड़ा को ‘‘दस्त की रोकथाम अभियान-2024‘‘ के नाम से क्रियान्वित किया जाएगा। इस अभियान का आयोजन राज्य में 23 जुलाई से लेकर 22 सितंबर (दो माह) तक होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण, शिक्षा एवं ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय व सहभागिता स्थापित करेगी।

श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले दस्त की रोकथाम अभियान का उद्देश्य राज्य में डायरिया के प्रसार को कम करना एवं इससे होने वाली शिशु-मृत्यु का शून्य स्तर प्राप्त करना है। डायरिया से होने वाले मृत्यु का मुख्य कारण निर्जलीकरण के साथ इलेक्ट्रोलाइटस की कमी होना है। इस दस्त की रोकथाम अभियान के दौरान पांच वर्ष तक उम्र के बच्चों के बीच निःशुल्क ओआरएस के शैशे वितरण करने के साथ दस्त से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए जिंक टेबलेट दिया जाएगा। ओ.आर.एस एवं जिंक के प्रयोग से डायरिया से होने वाली मृत्यु को टाला जा सकता है। दस्त बंद होने के बाद भी जिंक की खुराक दो हफ्ते तक जारी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में दस्त में प्रयोग होने वाली जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। अभियान के दौरान अन्तर्विभागीय समन्वय के द्वारा दस्त के रोकथाम के उपायों , दस्त होने पर ओ.आर.एस एवं जिंक के प्रयोग की समझ एवं दस्त के दौरान उचित पोषण तथा समुचित ईलाज के विभिन्न पहलुओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा।
श्री पांडेय ने कहा कि दस्त की रोकथाम अभियान 2024 के तहत विशेषकर राज्य के उच्च प्राथमिकता वाले प्रखंडों, सुदूर क्षेत्र, स्लम, बाढ़ से प्रभावित इलाके एवं वैसे इलाके जहां दस्त का प्रकोप अधिक है, वहां विशेष रूप से अभियान की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर इस अभियान का सघन पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन किया जाएगा। इसके अलावा आरोग्य सत्र दिवसों के दौरान आने वाली माताओं को डायरिया नियंत्रण संबंधी जानकारी दी जाएगी। वहीं एएनएम स्तनपान एवं अनुपूरक आहार के फायदों के बारे में भी बताएगी। शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग नगर निकायों के साथ समन्वय स्थापित कर डायरिया के नियंत्रण हेतु पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed