रांची 14 जुलाई 2024

झारखण्ड में विधान सभा चुनाव आहट के बीच भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं .रविवार को इसी तयारी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह झारखण्ड पहुंचे .जहाँ खिजरी विधानसभा क्षेत्र में में आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया .सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कांग्रेस और झामुमो को आड़े हाथों लिया .उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को झूठ का मसीहा बताया .उन्होंने 2019 के चुनाव के वक्त झामुमो के निश्चय पत्र और कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा क्या था ,उसका क्या हुआ ?नौकरी नहीं मिलने पर स्नातक को 5000 और स्नातकोत्तर को 7000 रु बेरोजगारी भत्ता क्यों नहीं मिला ?बहनों से प्रतिमाह 2000 रु सुविधा खर्च देने का वादा किया था ,उसका क्या हुआ ?

उन्होंने झारखंड में चल रही महागठबंधन की सरकार को लूटबंधन और ठगबंधन सरकार बताते हुए युवाओं और बहनों से कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव कर उनसे पूछे जो वादे उन्होंने किये थे उनका क्या हुआ ? इस अवसर पर उन्होंने राज्य में पूर्व बनी भाजपा की सरकारों की उपलब्धिया भी गिनवाई .उन्होंने रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि
तत्कालीन रघुवर सरकार के कार्यकाल में शुरू मुख्यमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत प्रति एकड़ 5000 रु और अधिकतम 5 एकड़ तक 25000 रु देने की कवायद शुरू की थी लेकिन वर्तमान सरकार ने उस योजना को बंद कर दिया. तत्कालीन भाजपा सरकार ने 50 लाख रुपए तक की जमीन की रजिस्ट्री सिर्फ ₹1 में महिलाओं के नाम करने की योजना शुरू की थी. इसका बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ भी मिला लेकिन सत्ता में आते ही हेमंत सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादे करती है, उसे पूरा करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए सम्मान निधि योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रु ट्रांसफर किए जा रहे है.इस वसर पर उन्होंने झारखण्ड की जनता से झारखंड में चल रही वर्तमान महागठबंधन की सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सत्ता के स्वर्ण सिंहासन पर बैठने के लिए चुनाव जीतना नहीं चाहते बल्कि झारखंड को बदलने के लिए चुनाव जीतना चाहते हैं.
इस अवसर पर उन्होंने राहुल गाँधी द्वारा हिंदू को हिंसक कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल बाबा तुम हिंदुत्व की पहचान क्या जानो. संस्कृत के एक श्लोक का हवाला देते हुए उन्होंने हिंदू और हिंदुत्व का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि धर्म की जय हो और अधर्म का नाश हो, यह हिंदुत्व है. सारी दुनिया एक परिवार है, यह हिंदुत्व है. सिर्फ इंसान ही नहीं प्राणियों में भी सद्भावना की बात करना ही हिंदुत्व है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.