पटना 14 जुलाई 2024

माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा 51 जोड़े का सामुहिक विवाह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के केम्पस में कराया गया। मौके पर मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा अध्यक्ष ने सभी नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

शादी के लिए 51 मंडप बनाये गए। हर मंडप एक एक पंडित ने शादी की सभी रस्मे पूरी करवाई। श्रीकृष्ण मेमोरियल के मुख्य हॉल में सभी वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने की कसमें खाई। इससे पूर्व 51जोड़ियों का दहेज मुक्त सामूहिक विवाह (एक विवाह ऐसा भी) के 12 वें संस्करण में आज एक साथ 51 घोड़े पर 51 दूल्हे की बारात महाराणा प्रताप भवन से बाजे गाजे के साथ निकलकर विवाह एवं कार्यक्रम स्थल श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पहुंची। रास्ते मे अनेकों व्यावसायिक एवं सामाजिक संस्था ने उनका स्वागत किया। इससे पूर्व महाराणा प्रताप भवन में संगीत, हल्दी एवं मेहदी का रस्म पारंपरिक गीत के साथ किया गया। बारात में दो बैंड पार्टी, एक ढोल ताशा तथा सीमा सुरक्षा बल का बैंड भी साथ मे था। इस बार स्काउट गाइड के वॉलंटियर्स भी साथ थे। बारात में क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन अपने विशेष पहनावे के साथ तथा टी20 में विश्व विजयी टीम का झंडा लेकर चलेंगे । पंचायत सीरियल के कलाकार भी समारोह में मौजूद रहेंगे। इस विवाह समारोह में मुस्लिम समाज भी अपना सहयोग दिया। श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल के बाहरी परिसर में विवाह हेतु 16 हजार स्क्वायर फ़ीट में पंडाल बना था जिसके नीचे 51 मंडप में 51 पंडित द्वारा 51 जोड़ो का विधि पूर्वक विवाह सम्पन किया गया। कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्णा मेमोरियल हॉल के बाहरी परिसर में बारात आगमन पर 6000 लोगो के लिए स्वरुचि भोज किया। माननीय सभापति महोदय ने मौके पर उपस्थित भारत सरकार, बिहार सरकार के आर्थिक सहयोग के जरिए थैलीसीमिया को हराने वाले बिहार के नन्हें बच्चों से भी मिलकर जिनका समिति के सहयोग से बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बाद हर पंद्रह दिन पर ब्लड चढ़ाने से छुटकारा हो गया है, उनका उत्साह वर्धन किया। । कार्यक्रम में उपस्थित देशभर से चुने हुए पांच शख्सियत राज सोनी (कलाकार), डॉ सुनील भट्ट (डॉक्टर), अर्चना तिवारी (पत्रकार), आलोक पांडेय (सुप्रसिद्ध गायक), स्वाति मिश्रा (सुप्रसिद्ध गायिका) का सम्मान भी माननीय सभापति महोदय द्वारा किया गया । श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अंदर माँ के दरबार की भव्य सजावट की गई थी जो सबके मन को भा रहा था। इसके साथ हीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे स्वाति मिश्रा ने मेरी झोपडी के भाग जागे राम आएंगे गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

मौके पर थैलेसीमिया एवं ब्लड डोनेशन कैम्प
एम पी जैन ने बताया कि इसी दिन यानी 14 जुलाई को ही बैंक रोड स्थित दादीजी मंदिर में थैलेसीमिया कैम्प आयोजित किया गया जिसमे 30 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे अपने भाई बहन के साथ आये। इसआ जिस 25 बच्चे का एचएलए 100% मैच कर गया है उसका सरकार के सहयोग से बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाया जाएगा जिससे उन्हें हर 15 दिनों पर ब्लड चढ़ाने से मुक्ति मिलेगी। अमर अग्रवाल ने बताया कि शक्तिधाम में थैलेसीमिया कैम्प आयोजित हुआ जिसमें अनिल गुप्ता, लालन लाठ, गोपाल झुनझुनवाला आदि सहयोग कर रहे थे। मौके पर नवोदय ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल कैम्पस में मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने ब्लड डोनेट किया। प्राप्त ब्लड को माँ ब्लड बैंक में लोगों की जरूरत के लिए दिया जाएगा। कार्यक्रम में समिति के संस्थापक सदस्य मुकेश हिस्सारिया, अध्यक्ष जगजीवन सिंह सचिव और संयोजक कन्हैया अग्रवाल (कन्नू), कोषाध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल, सह संयोजक जितेंद्र कुमार (जीतू) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे .

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.