पटना, 17 जुलाई 2024

जदयू के मा0 विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार जी ने मीडिया में बयान जारी कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और उन्हें अति पिछड़ा समुदाय का विरोध बताया।

इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव से कुछ अहम सवाल पूछे:

  1. तेजस्वी यादव ये बताएं कि मुकेश सहनी के पिता की दुखद हत्या की घटना के आरोपियों को पुलिस अब पकड़ने के करीब पहुंच चुकी है लेकिन उन्हें इस घटना पर संवेदना व्यक्त करने में 14 घंटे लग गए? क्या मुकेश सहनी निषाद समुदाय के हैं और अति पिछड़ा समुदाय से आते हैं इसके चलते आपने संवेदना व्यक्त करने में इतना विलंब किया?
  2. तेजस्वी यादव बताएं कि वो कहां हैं? राघोपुर में हैं? वैशाली में हैं? पटना के रोड नंबर 10 के आवास में हैं? देश में हैं या विदेश में हैं? वो राजकोष के खजाने से वेतन लेते हैं और वो संवैधानिक पद पर हैं। इसलिए इसकी जानकारी उन्हें साझा करनी चाहिए?

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.