नवादा ,पकरीबरावां 17 जुलाई 2024

नवादा में बिना परमिशन के निकले मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है।

मिल रही जानकारी के अनुसार नवादा जिले के धमौल बाजार में बिना अनुमति के मोहर्रम का जुलूस निकला गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।बताया जा रहा है कि मजार पर चादर पोशी करने जुलूस की शक्ल में जा रहे लोगों के बीच में फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा जा रहा था। जुलुस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा जा रहा है। रविवार को झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव हो गई।एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद जुलूस में प्रयुक्त झंडा को भी बरामद कर लिया गया है।
बताते चलें कि इससे पहले दरभंगा में मुहर्रम की जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.