पटना 23 जुलाई 2024

बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक और ईमानदार प्रयासों से बिहार के लिए विशेष आर्थिक सहायता के रूप में हमारी चिर-प्रतीक्षित मांग को केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा हरी झंडी मिल गई है। केन्द्रीय बजट में बिहार की आवश्यकताओं और जन आकांक्षाओं का खास ध्यान रखा गया है। पूरे प्रदेशवासियों के लिए यह अति हर्ष का विषय है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए विशेष वित्तीय सहायता का ऐलान प्रदेश के चैमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होगा और साथ ही इससे विकसित और समृद्ध बिहार बनाने के सपनों को भी नया पंख मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में बिहार के विकास संबंधित विभिन्न योजनाओं की घोषणा की गई है, जो की आने वाले दिनों में नई पीढ़ियों के लिए नए बिहार के निर्माण में निर्णायक साबित होगा।

श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, राज्य में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता हेतु पावर प्लांट, एयरपोर्ट, मेडिकल काॅलेजों एवं खेलकूद से संबंधित आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाने के लिये विशेष आर्थिक पैकेज का प्रावधान किया गया है। साथ ही बिहार के पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों को भी विकसित करने के लिये विशेष सहायता राशि की घोषणा की गई है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय बजट में बिहार के विकास को विशेष महत्व देने के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति सभी प्रदेशवासियों की ओर से हम हृदयपूर्वक आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का सर्वांगीण विकास डबल इंजन के एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता रही है और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को इसी प्रकार के विशेष आर्थिक सहयोग की आगे भी अपेक्षा है ताकि विकास का पहिया अनवरत बढ़ता रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.