पटना, 22 जुलाई 2024

माननीय स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पाण्डेय ने विकास भवन के स्वास्थ्य विभाग के सभागार में सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही विधानसभा सत्र के प्रश्नों को लेकर भी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।

इस दौरान माननीय स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पाण्डेय ने कहा कि राज्य में 8.5 करोड़ लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना है, जिसके तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में लगभग 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी 5.5 करोड़ लोगों का कार्ड बनाना बाकी है। इस विशेष अभियान के तहत एक करोड़ कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक करोड़ कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, विगत चार दिनों में केवल ढाई लाख कार्ड ही बनाए जा सके हैं, जिसके कारण उन्होंने अधिकारियों को इसमें गति लाने हेतु कई दिशा-निर्देश दिए।

माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि हमें हर हाल में अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है और 31 जुलाई तक 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने उल्लेख किया कि इससे पहले मार्च 2024 में एक विशेष अभियान चलाकर 7 दिनों में एक करोड़ कार्ड बनाए गए थे। उसी प्रकार, इस बार भी इस विशेष अभियान में हमें यह लक्ष्य प्राप्त करना है।

उन्होंने कहा कि राज्य के हर एक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है ताकि हर किसी को इसका लाभ मिल सके। जिलों के पंचायतों के हर गांव में माइकिंग कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, जन वितरण प्रणाली की दुकानों को सुबह 8:00 बजे से शाम तक खुली रखने का निर्देश दिया गया है ताकि लोग आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकें। माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने आशा कार्यकर्ताओं को सभी लाभार्थियों को कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करने की जरूरत पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्रत्येक जिला अस्पताल पर 2, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1-1 स्कान एंड शेयर हेतु विशेष डिजिटल काउंटर बनाए गए हैं। जिसपर अपराह्न 2 बजे के पश्चात OPD बंद हो जाता है, उक्त काउंटर को आयुष्मान कार्ड निर्माण काउंटर के रूप में संचालित किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.