पटना, 26 जुलाई, 2024
बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार ने आज पटना जीपीओ, में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष विरूपण का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा, “यह विशेष विरूपण कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है। हम उन वीर सैनिकों को कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह विरूपण उनकी शौर्य गाथा और पराक्रम को दर्शाता है।”
मीडिया से बातचीत करते हुए कुमार ने कहा कि यह विशेष विरूपण पर प्रिंट किया गया चित्र कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह विशेष विरूपण आमजनों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने में उत्प्रेरक का कार्य करेगा। इस विरूपण को पटना जीपीओ में जारी किया गया है और यह डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण संग्रह होगा।
इस कार्यक्रम में पवन कुमार, डाक निदेशक, राजदेव प्रसाद, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं खजाना), रोबिन चंद्रा, सहायक डाक निदेशक (फिलाटेली), प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (जन शिकायत) पटना जीपीओ सहित कई गणमान्य डाक टिकट संग्रहकर्ता, मीडियाकर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे|