पटना. 26 जुलाई, 2024
बिहार विधान परिषद के सदस्य और राजद के वरीय नेता पूर्व बिस्कोमान चेयरमैन सुनील कुमार सिंह की सदस्यता छीनने संबंधी कार्रवाई से बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बार बार क्षत्रिय समाज के लोगों को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री का आरोप लगाकर किसी भी माननीय सदस्य का सदस्यता छीन लेना अपने आप में हास्यास्पद है। नीतीश कुमार सदन में लगातार बिहारी महिलाओं पर ओछी टिप्पणी करते रहते हैं और सबसे बुरा तो हाल में एक महिला सदस्य को उन्होंने भला बुरा कहा लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया लेकिन सुनील सिंह के ऊपर पूर्व से कई कार्रवाईयों ने यह साबित किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार उनके प्रति वैमनस्यता रख रहे हैं जिसका हालिया प्रदर्शन उनके प्रति सदस्यता छीन कर किया गया। इससे पहले उनको बिस्कोमान के चेयरमैन के पद से भी हटाया गया था।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि आखिर देश की सर्वोच्च सदन में भी कई सांसदों ने मिमिक्री की है, साथ ही कई कलाकार और आम आदमी सबकी मिमिक्री करते हैं क्या नीतीश कुमार सभी ऐसे मिमिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व्यक्तिगत खीझ में लबरेज होकर ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं। यह क्षत्रिय समाज के प्रति वैमनस्य उनकी और भाजपा की नीतियों में भी शामिल है।