पटना, 26, जुलाई 2024

बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित सावन मिलन महोत्सव को नया रूप देकर महिलाओं ने इसे पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रारम्भ किया, करीब 200 से अधिक महिलाओं को दिया गया योग पुस्तिका, कपड़े का बैग एवं पौधा. महिलाओं ने शहर में अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं कपड़े का थैला इस्तेमाल करने की शपथ ली. मौके पर अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने महिलाओं को आज के समय में योग से लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया .

मौके पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा प्रारम्भ किये गए अभियान का समर्थन किया. इस अवसर पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल, डॉ गीता जैन, गायिका ने दीप प्रज्ज्वलित कर सावन महोत्सव का उदघाटन किया.

नृत्य एवं संगीत


कार्यक्रम की शुरुवात दया अग्रवाल के वन्दना नृत्य ज्योति कलश छलके से हुई. पूनम मोर एवं अन्य ने सावन गीत गाकर सबका मन मोह लिया. पांच साल का छोटा बच्चा शौर्य अग्रवाल ने पियानो पर भजन, अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया..
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी गाने पर नृत्य कर हनी एवं आकृति अग्रवाल ने सबका मन मोह लिया.
हास्य नृत्य नाटिका “ऐसा बुड्ढा आया रे, दगा दे गयी जवानी” में अपनी भाव भंगिमा से दया अग्रवाल, अर्चना जैन, सुरभि, नीता गोयल एवं अनिता कृष्ण ने दर्शकों को खूब हंसाया.


महोत्सव में प्रतियोगिताओं का आयोजन

सावन महोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित किया गया-
तोल मोल के बोल में गिफ्ट हैम्पर के दाम का अनुमान लगाना था. सबसे सटीक दाम लगाकर अनामिका एवं जयश्री ने संयुक्त रूप से ईनाम जीता.
संख्या बताओ ईनाम पाओ में करीब करीब सही संख्या बताकर नंदिनी ने ईनाम जीता. इसके साथ हीं ताश का गेम एवं तम्बोला भी हुआ जिसमे ताश में शकुन्तला अग्रवाल एवं अन्य ने पुरस्कार जीता.
अंत में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत हुआ जिसका सभी ने आनंद उठाया. आया सावन झूम के, सावन का महीना पवन करे शोर, आया सावन बड़ा मन भावन आदि गाने पर सभी ने नृत्य किया.


महिलाओं ने बम्पर हाउजी खेलकर पुरस्कार बटोरे


महिलाओं ने फ़ूड स्टाल सहित हस्त निर्मित कई तरह के सामानों के आकर्षक स्टाल लगाकर अपने अपने उत्पादों की बिक्री की .
मौके पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने योगदान किया तथा कार्यक्रम को सराहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला सम्मेलन की डॉ गीता जैन, शकुन्तला अग्रवाल, नीता गोयल , अर्चना जैन, सुधा अग्रवाल , दया अग्रवाल , नीना मोटानी , किरण केडिया, सुरभि अग्रवाल, अनीता कृष्ण, स्वर्णलता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, नीरजा अग्रवाल , , दीपा अग्रवाल, मीनाक्षी, आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.