पटना 26 जुलाई 2024

अतुल्या आर्ट्स द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय कार्यशाला का आज समापन सफलतापूर्व हुआ । सात दिनों में बच्चों ने उच्चारण और शब्द चयन से जुड़े कई गुर सीखे ।

कार्यशाला के समापन के दिन उर्दू लाइब्रेरी के अध्यक्ष अरशद फिरोज साहब , परवेज आलम , राजेंद्र नरेंद्र , संस्था के अध्यक्ष रजनीश कुमार , कोषाध्यक्ष राहुल कुमार राज , श्रीपर्णा चक्रवर्ती, इरफान सफदरी, अनावरूल होडा ,अरविंद सिन्हा और बेहद की खास शख्सियत “अकबर रज़ा जमशेद साहब ” जो की पूर्व जिला एवम सत्र न्यायाधीश रह चुके वो इस खास मौके पर मौजूद रहे और कार्यशाला में भाग लिए हुए बच्चों को प्रमाण पत्र दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अतुल्या आर्ट्स की सचिव सुश्री लाडली कुमारी को इस तरह के कार्य के करने की हिम्मत की तारीफ भी की और ऐसे कार्य को स्कूल और कॉलेज में करने की सलाह के साथ ढेरो मुबारकबाद भी दी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.