पटना 26 जुलाई 2024
सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने विधान परिषद के सदस्य एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
साथ ही श्री पांडे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी समेत तमाम केंद्रीय नेतृत्व को डॉ जायसवाल की नियुक्ति पर धन्यवाद दी। श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश भाजपा श्री जायसवाल के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और संगठन मजबूत व सशक्त होगा। हम दिलीप जायसवाल जी के बेहतर एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वो बतौर प्रदेश अध्यक्ष संगठन को नई ऊर्जा एवं ताकत देंगे ऐसी अपेक्षा है। श्री जयसवाल एक मजबूत संगठनकर्ता एवं कुशल राजनेता हैं।