पटना 29 जुलाई 2024
न्यू बहादुरपुर,पटना स्थित राधा देवी मोहनका मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सातवें वार्षिकोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय नंद किशोर यादव, अध्यक्ष, बिहार विधान सभा ने कहा है कि इस ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री बालाजी नेत्रालय गरीब नेत्र रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. श्री बालाजी नेत्रालय में अब तक हजारों नेत्र रोगियों का निःशुल्क इलाज एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कर उनके जीवन में नयी रोशनी लाने का अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है। आँखें मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।
इससे पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी संजय, वरीय अधिवक्ता, अमर अग्रवाल, अध्यक्ष बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन, रमेश गुप्ता, अध्यक्ष मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्रीबालाजी नेत्रालय के निदेशक, प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. शशि मोहनका ने कहा कि आज आठवें वार्षिकोत्सव पर 16 गरीब मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन फेको विधि से किया गया। डॉ मोहनका ने बताया कि मोतियाबिन्द के कारण इन्हें देखने मे काफी परेशानी हो रही थी। पैसे के अभाव में ये अपने मोतियाबिन्द का ऑपरेशन नही करा पा रहे थे। डॉ मोहनका ने कहा कि गरीब मरीजों की सेवा ही उनका धर्म है. उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा श्री बालाजी नेत्रालय में पिछले कुछ सालों में अबतक करीब 4000 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही लगभग 25 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज और परामर्श भी दिया जा चुका हैं। डॉ मोहनका ने कहा कि गरीब मरीजों की निःशुल्क सेवा के लिए एक एम्बुलेंस भी मंगाए है जिसका उद्घाटन आज माननीय नंद किशोर यादव द्वारा किया गया।
मौके पर रमेश गुप्ता ने कहा कि डॉ मोहनका द्वारा डॉक्टरी पेशा पैसों से ज्यादा सेवा भाव से किया जा रहा हैं। मौके पर अमर अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ मोहनका पिछले 13 वर्षों से लगातार श्रीदादी जी मंदिर में प्रति माह तीसरे रविवार को मरीजों को देख रहे हैं और अबतक हजारो मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन कर चुके हैं, और यह सभी आपरेशन सफल रहा है। मौके पर एस डी संजय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन बिहार महिला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष डॉ गीता जैन द्वारा किया गया।
ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पटना के प्रमुख गणमान्य महावीर अग्रवाल, हनुमान गोयल, गणेश खेतरीवाल, मुकेश जैन, गणेश खेमका, राम लाल खेतान, पद्मश्री विमल जैन, पुरषोत्तम अग्रवाल, अरुण रुंगटा, विनोद तोदी, शम्भू दयाल, दिनेश सोनलिया, कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल सहित काफी अधिक संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे बरखा मोहनका ने धन्यवाद् ज्ञापन किया.