पटना 01 अगस्त 2024

स्कूल ऑफ क्रियटिव लर्निंग, दानापुर, पटना की दो टीमों का चयन नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा आयोजित ए.टी.एल. मैराथन 23-24 के छात्र इन्टरर्नशिप प्रोग्राम के लिए किया गया है। कक्षा 11 के (रिशु कुमार) एवं रवि कुमार (कक्षा 9) ने कम जगह में अधिक उत्पादन हेतु बड़े पौधशाला में एरियल फर्टिगेशन डिस्पेंसर से संबधित परियोजना तैयार किया था। प्रवीण कुमार (कक्षा 10) एवं राकेश कुमार (कक्षा 9) ने स्मार्ट रिवर क्लिनर का प्रोजेक्ट बनाया है।

उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के तहत कार्यरत अटल इनोवेशन मिशन के द्वारा पूरे देश में दस हज़ार से अधिक विद्यालयों में अटल टिंकरिग लैब की स्थापना की गयी है जिनके माध्यम से पूरे भारत में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अटल इनोवेशन मिशन की ओर से प्रत्येक वर्ष बच्चों में नवाचार और उद्यमिता बढ़ाने के लिए ए. टी. एल. मैराथन का आयोजन किया जाता है। ए.टी.एल. मैराथन 2023-24 का आयोजन 7 नवम्बर 2023 से किया गया था। इसमें पूरे भारत के 11751 संस्थाओं ने भाग लिया। 53587 टीमों ने इस मैराथन में भाग लिया जिसमें 190244 छात्र सम्मिलित थे। इस मैराथन के दौरान 46676 आइडियाज समर्पित किये गये जिनमें से सम्पूर्ण भारत से 500 टीमों का चयन छात्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम के लिए किया गया है। इन्टर्नशिप कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद चयनित टीमों को छात्र उद्यमिता कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा जिसके बाद उन्हें उद्यमी बनाने के लिए सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी।

बताते चलें कि इस कार्यक्रम में बिहार के 32 संस्थाओं ने भाग लिया था जिसमें 147 टीमों में 331 छात्र सम्मिलित थे। बिहार की ओर 110 आइडियाज समर्पित किये गये थे। बिहार से केवल स्कूल ऑफ क्रियटिव लर्निग के दो टीमों का चयन हुआ है।
यह भी उल्लेखनीय है कि रिशु कुमार को इसी वर्ष चन्द्रगुप्त इन्सटीच्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट पटना की ओर से आयोजित इनोवेट एंड इल्युमिनेट- ए शोकेश ऑफ आइडियाज में भी प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था और प्रवीण कुमार की टीम को ए.टी.एल. मैराथन 2019 में भी नीति आयोग के 100 परियोजनाओं में चयनित किया गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.