पटना 01 अगस्त 2024

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र,पटना के सम्मेलन कक्ष में गुरुवार को प्रेस प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अभिलाष नायक, संजया पटेल एवं राजेश कुमार शर्मा, उप-कुलसचिव तथा डॉ0 शैलिनी दीक्षित एवं डॉ0 आसिफ इकबाल सभी सहायक क्षेत्रीय निदेशक मीडिया से बातचीत की और उन्हें क्षेत्रीय केन्द्र के साथ-साथ विश्वविद्यालय की पहल, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

बैठक की शुरूआत में क्षेत्रीय निदेशक ने सर्वप्रथम इग्नू के नवनियुक्त प्रथम नये महिला कुलपति प्रो0 कांजीलाल के संबंध में जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने आगे बताया कि जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण 14 अगस्त तक विस्तारित की जा चूकि है एवं इस सत्र में कुल 26076 से अधिक शिक्षार्थी नये नामांकन एवं 31163 शिक्षार्थी पुनः पंजीकरण कराये है। इस प्रकार इस वर्ष कुल नामांकन संख्या 1 लाख पार कर गई है। पिछले वर्ष में कुल संख्या 86152 थे। जुलाई 2024 प्रवेश सत्र में नामांकन चाहने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के गरीब छात्रों के लिए BAM, BSCM और BCOMF पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश शुल्क छूट का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 50,000 वित्तीय प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु जून 2024 तक उत्तीर्ण इग्नू की महिला स्नातकों का डाटा 15 अगस्त तक सरकार के मेघासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड करने के लिए विद्यार्थी मूल्यांकन प्रभाग से प्राप्त किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को यह बताया कि उच्च शिक्षा में अंतर्राष्ट्र्ीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में इग्नू ने 11 जून 2024 को हेलेनिक ओपन यूनिवर्सिटी (HOU) ग्रीस के साथ एक सहयोग ज्ञापन (MoC) पर हस्ताक्षर किए ताकि शैक्षणिक विशेषज्ञता के आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए शैक्षिणिक सहयोग के माध्यम से पारस्परिक लाभ को बढ़ावा दिया जा सके।

यह भी बताया गया कि इग्नू द्वारा इस सत्र में 15 नये पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है जिनमें कृषि व्यवसाय प्रबंध, निर्माण प्रबंधन एवं रसद, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन एवं स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल प्रबंधन में एम0बी0ए0 डिग्री, सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन में एम0एस0सी0 एवं भागवत् गीता अध्ययन में एम0ए0, खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता प्रबंधन, सूक्ष्म, लधु और मध्यम उद्यम में बी0ए0 के अलावे आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन एवं पूर्नवास मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्प्लोमा फैशन डिजाइन और खुदरा व्यवसाय में डिप्लोमा एवं तीन अलग-अलग विषयों में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम प्रमुख है।

उन्होंने आगे बताया कि इस क्षेत्रीय केन्द्र के सभी शिक्षार्थी सहायता केन्द्रों को प्रभावी सहायता सेवाए प्रदान करने के लिए शैक्षणिक परामर्श सत्र जारी है। पूर्व में कोरोना के प्रकोप के बाद से ऑनलाइन मोड के माध्यम से काउन्सिलिंग चलन में थे।

उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय 02 दिसम्बर 2024 से सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर 2024 आयोजित करने जा रही है जो 10 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। पटना क्षेत्रीय केन्द्र के अंतर्गत इस बार 34 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमें 8 परीक्षा केन्द्र विभिन्न जेलों में अवस्थित है।

अंत में यह भी बताया गया कि क्षेत्रीय केन्द्र में स्वयंप्रभा स्टूडियो को उन्नत किया जायेगा और क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव परामर्श सत्र आयोजित करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक अत्याधुनिक स्टूडियों में बदल दिया जाएगा।

बैठक सभी अधिकारियों और मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि के धन्यवाद और आभार के साथ समाप्त हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed