मुजफ्फरपुर/पटना 28 मार्च 2025

बिहार में बन रही हिंदी फिल्म ‘कहानी एक रात की ‘ का ऑफिसियल टीजर शुक्रवार को लांच कर दिया है। निर्माताओं में उम्मीद जताई है की फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे। निर्माता वसंत कुमार ‘बचपन’ ने कहा हमारी कोशिश अच्छी और मनोरंजक फिल्म बनाने की है। फ़िलहाल फिल्म का टीजर लांच लांच हुआ है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी लांच किया जायेगा।

फिल्म की रिलीजिंग के बारे में पूछने पर निर्देशक शशि शेखर ने कुछ कंपनियों से बात चीत चल रही है।जल्द ही फिल्म की रिलीज को लेकर भी आपको अपडेट कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्मसिटी बिहार ने बिहार के प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर देने का वादा किया था। सभी कलाकार शानदार अभिनय कर रहे हैं। टीजर लांच के दौरान फिल्म के सभी स्टार कास्ट , क्रू मेंबर तथा कई स्थानीय कलाकार मौजूद थे

बताते चलें कि विगत कई वर्षों से फिल्मसिटी बिहार की टीम फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर के नेतृत्व में बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के निर्माण की मुहीम चला रही है।अपने इसी अभियान के तहत फिल्मसिटी बिहार के बैनर तले एडमा और शर्मा फिल्म्स पटना के सहयोग से एक हिन्दी हॉरर फिल्म ‘कहानी एक रात की ‘का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरपुर स्थित वसंत पैलेस स्टूडियोज काम्प्लेक्स में जोर शोर किया जा रहा है।

फिल्म में मुख्य भूमिका दीक्षा सिंह ,नीतीश पासवान और शशि शेखर निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता वसंत कुमार ‘बचपन ‘ जबकि फिल्म निर्देशक शशि शेखर हैं। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी अन्नू शर्मा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के साथ साथ फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम साथ साथ किया जा रहा। गुरुवार को फिल्म के टीज़र की स्पेशल प्रीव्यू की गई। इस अवसर पर कर रहे हैं।अपने इस मिशन के तहत फिल्मसिटी बिहार के सहयोगी बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था के अनथक प्रयास करते रहे हैं ,इसी प्रयास के तहत फिल्मसिटी बिहार के सहयोगी वसंत कुमार ‘बचपन ‘ ने मुजफ्फरपुर में एक भव्य फिल्म स्टूडियो काम्प्लेक्स का निर्माण किया।जहाँ फिल्म निर्माण के लिए ट्रैन की स्लीपर बोगी ,हवाई जहाज ,कोर्ट रूम ,पुलिस स्टेशन ,रेस्टोरेंट ,बंगलो ,हॉस्टल ,गार्डन एवं अन्य कई सेट उपलब्ध हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed