मुंबई ,14 दिसंबर 2022

अल्लू अर्जुन की मेगा हिट फिल्म पुष्पा की सीक्वल पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है। पहले बताया जा रहा था की फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में होगी। लेकिन बाद में मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में ही करने का फैसला किया। सूत्रों की मने तो फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीज़र भी शूट कर लिया है। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी तय कर ली है। सूत्रों की माने तो फिल्म को 2024 की संक्रांति पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म ने सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। फिल्म पुष्पा को मिली जबरदस्त सफलता के बाद से फिल्म के सीक्वल की उम्मीद की जा रही थी। फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स भी सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित थे। बताया जा रहा है कि मेकर्स पुष्पा 2 को लार्ज स्केल पर बनाने का प्लान बनाया है। सूत्रों कि माने तो पहली फिल्म के मुकाबले पुष्पा 2 का बजट भी अधिक होगा। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 450 करोड़ से भी ज्यादा हो सकता है।
बताते चलें कि 2021 दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा का बजट 170-250 करोड़ था। फिल्म ने 373 करोड़ का बिजनेस किया था।।

पुष्पा 2 में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना एक स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल विलेन कि भूमिका में नजर आएंगे।बताया जा रहा है कि फिल्म में राम चरण भी कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.