नवादा,15 दिसंबर 2022

नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रही एक नाबालिग लड़की को उठाकर आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।गोविंदपुर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में ट्रक पर से नाबालिग 14 वर्षीय बच्ची बरामद को किया है। पुलिस ने ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि खलासी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है।

बताया जा रहा है कि बरामद लड़की बिहारशरीफ के बरन बिगहा ग्राम निवासी है। वह रात्रि में सड़क किनारे जा रही थी तभी ड्राईवर एवं खलासी ने उसे जबरन उठा लिया और ट्रक पर बारी- बारी से दुष्कर्म किया है । लड़की की उम्र लगभग 14 वर्ष है । गिरफ्तार ड्राईवर उदय यादव को पुलिस कब्जे में लेकर विस्तृत पूछताछ कर रही है । स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने लड़की के परिजनों को फोन कर गोविंदपुर थाना बुलाया और और परिजनों से भी जानकारी ले रही है । परिजन काफी परेशान हैं और कुछ भी बोलने में असमर्थ है । यह भी कहा जा रहा है कि कुछ लोग मामले को रफादफा करने के लिए पुलिस और परिजनों पर दबाव बना रहे हैं । पुलिस भी कुछ साफ- साफ कहने को तैयार नहीं है । हालांकि अभी जांच और कार्रवाई करने की बात कही जा रही है । पुलिस पीड़िता और उनके परिजन को थाने के अंदर रखे हैं वहीं ड्राईवर से पूछताछ की जा रही है । विशेष खुलासा पुलिस हीं कर सकती है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.