पटना 08 अगस्त 2024

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ इन्सेन्टिव स्कीम (डीएचआईएस) विषय पर एक-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार 07 अगस्त को उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, अस्पताल प्रबंधक एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने भाग लिया।

कार्यशाला में आयुष्मान भारत डिजिटल मिषन (एबीडीएम) के अंतर्गत (डीएचआईएस) से प्राप्त प्रोत्साहन राशि से स्वास्थ्य संस्थानों के बेहतर प्रबंधन, मरीज प्रबंधन एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा देने हेतु कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का एबीडीएम योजना के अंतर्गत स्कैन एंड शेयर में आच्छादन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत (डीएचआईएस) एवं स्कैन एंड शेयर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
श्री पांडेय ने कहा कि हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री स्वास्थ्य पेशेवरों का एक व्यापक संग्रह है। जिसमें नामांकन करने से हेल्थ प्रोफेशनल्स भारत के डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम से जुड़ पायेंगे। अबतक राज्य में कुल 7959 डॉक्टर तथा 23497 नर्स पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री देश के विभिन्न चिकित्सा प्रणालियों में स्वास्थ्य सुविधाओं का एक व्यापक संग्रह है। इसमें नामांकन करने से हेल्थ फैसिलिटी भारत के डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम से जुड़ पायेंगे। अबतक राज्य में कुल 13383 अस्पताल पंजीकृत हो चुके हैं।

श्री पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर का उपयोग व्यक्तियों की विषिष्ट पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके स्वास्थ्य रिकार्ड को हितधारकों के साथ साझा करने के लिए किया जायेगा। अबतक राज्य में कुल 3.87 करोड़ व्यक्तियों के आधार नंबर का निर्माण किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत डिजिटल स्वास्थ्य प्रोत्साहन योजना संचालित है। जिसका उद्देष्य एबीडीएम के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप डिजिटल रूप से समावेशी स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, राजेश कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, एवं डॉ बी के मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति उपस्थित थे। साथ ही बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सभी निदेशक एवं राज्य स्तरीय प्रबंधकगण तथा सभी सलाहकार उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.