पटना 12 अगस्त 2024

सावन के चौथे सोमवारी पर अहले सुबह जहानाबाद के वाणावार सिद्धेश्वर धाम में अफरातफरी और धक्का मुक्की विवाद के बाद मची भगदड़ में शिवभक्तों की मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अफसोस जताया और कहा कि प्रदेश की सरकार खुद को सनातन धर्म की हितैषी बताती फिरती है और बावजूद इसके श्रावण मास में बिना किसी तैयारी के सभी सिद्ध शिव मंदिरों में कोई समुचित व्यवस्था किए बिना जलाभिषेक संचालित किए जा रहे हैं और उन्हीं सरकारी प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह घटना घटी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति हम सहानुभूति व्यक्त करते हैं लेकिन राज्य की एनडीए सरकार जो खुद को धार्मिक होने की बार बार दुहाई देती है वो श्रवण मास में सिद्ध शिव स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था में लगातार फिसड्डी साबित हो रही है और मंदिर प्रशासन को सहयोग नहीं कर रही है। जिसका खामियाजा 7 से ज्यादा शिव भक्तों की मृत्यु के रूप में सामने आया है।

हाल ही में मैंने राज्यसभा में महादेव कोरिडोर निर्माण की बात कही थी जिसमें इस मंदिर का भी जिक्र मैंने किया था बावजूद सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार 25 लाख और घायलों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि उनकी अपूरणीय क्षति को कुछ हद तक कम किया जा सकें। साथ ही उन्होंने अंतिम सोमवारी से पूर्व सभी शिव मंदिरों पर उचित इंतजाम की भी मांग की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.