पटना.13 अगस्त, 2024

रोटरी पाटलिपुत्र ने पृथ्वी पर पर्यावरण बचाने हेतु एक सौ पौधा गंगा मेरिन ड्राइव पर लगाया। मौके पर अध्यक्ष स्वाति मोदी ने कहा कि क्लब ने पृथ्वी को संजीवनी देने का संकल्प लिया है।

इसी कड़ी में रोटरी पाटलिपुत्र द्वारा इसी माह पांच सौ पौधे और लगाए जाएंगे। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन एवं फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन के द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन संदीप सराफ़ एवं समीर झुनझुनवाला तथा सुपर शक्ति के प्रयास से वृक्षा रोपण किया गया।

एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन नवीन गुप्ता, विजय जैन, लक्ष्मी अग्रवाल, सुनील छापोलिश,, सीमा छापोलिया, वीणा जैन, मधु अग्रवाल, उमेश जैन, अनिल रिटोलिया,अशोक अग्रवाल,अशोक बिदासरिया, बबीता बिदासरिया, रीता जैन , सुबोध जैन, पुष्पा जैन, समीर झुनझुनावाला आदि की सक्रिय भूमिका रही। इस कार्यक्रम में सुपर शक्ति फाउंडेशन से नवीन जी भी उपास्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.