पटना 14 अगस्त 2024
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभु आहार सेवा समिति एवं आधार फाउंडेशन ने पांच सौ से अधिक तिरंगा बच्चों, छात्र छात्रओं एवं महिलाओं के बीच वितरित किया। कंकड़बाग स्थित विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित करते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार ने बच्चों को ध्वज का महत्व बताया।

राकेश कुमार ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त तक हर घर मे राष्ट्रीय ध्वज लहराना चाहती है। इसके साथ हीं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की सैकड़ों छात्राओं एवं महिलाओं को भी ध्वज दिया गया। सभी को ध्वज का महत्व बताया गया एवं हर घर तिरंगा के बारे में समझाया गया। बालिकाओं एवं महिलाओं ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की। मौके पर राकेश कुमार , मुनेश्वर जैन , धर्मराज केसरी, मुकेश जैन, राकेश शर्मा , दुर्गा रॉय एवं स्कूल के सारे शिक्षकगण ने इस अभियान में हिस्सा लिया ।
