पटना 14 अगस्त 2024

संजय भूषण पटियाला की रिपोर्ट

फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित एक फ़िल्म बनाई है द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल । यह फ़िल्म कई बार विवादों में पड़ने और लंबे समय तक सेंसर में उलझी रहने के बाद फाइनली 30 अगस्त को रीलीजिंग के लिए शेड्यूल हुई है लेकिन इस फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा की परेशानियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

उन्हें लगातार नम्बर बदल बदलकर फोन किया जा रहा है और फोन करने वाला कभी अपने आप को पुलिस वाला तो कभी किसी बाहरी देश का आतंकवादी बताता है । इस तरह से सनोज मिश्रा मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुके हैं । कई बार इन्होंने इन कॉल की बावत पुलिस वालों को भी तहरीर दिया लेकिन सब शिफर ही साबित हुआ अब तक। कॉल करने वाले इंटरनेट जेनरेटेड नम्बर का उपयोग करके धमकियां दे रहे हैं ताकि उनको सामान्य रूप से ट्रेस नहीं किया जा सके । फ़िल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा कहते हैं कि पिछले एक डेढ़ सालों में इतनी धमकियाँ मिल चुकी हैं कि मन एकदम से विचलित हो गया है और अब समझ मे नहीं आ रहा है कि फ्रस्ट्रेशन में क्या कर जाऊंगा। क्या एक स्टेट की सच्ची घटना पर फ़िल्म बनाने का यही अंजाम होता है ? यदि मेरी फिल्म में कुछ भी गलत है तो इसको कानूनी तरीके से समझने के बजाए जबरदस्ती इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हमला क्यों करवाया जा रहा है ? यदि मेरी फिल्म में गलत दिखाया गया है तो अभी जो एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ कोलकाता में हुआ है उसको वो लोग किस तरह से जस्टिफाई करेंगे ? पश्चिम बंगाल में कुछ भी सही नहीं हो रहा है और उसी सच्चाई को दिखाने के लिए मुझे धमकी दी जा रही है । लेकिन इनकी धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूँ और फ़िल्म को रिलीज करके इनकी सच्चाई सारी दुनिया के सामने लाकर रहेंगे ।

फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के लेखक - निर्देशक हैं सनोज मिश्रा, छायांकन किया है सत्यपाल सिंह ने ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला,संगीत ए.आर.दत्ता ,कला निर्देशक-भूपेश सालस्कर,संगीता क्वार्डी ,ईपी - राजदुलर मिश्रा, लाइन प्रोड्यूसर  जनार्दन सिंह। फिल्म के मुख्य कलाकार है - अर्शीन मेहता, यजुर मारवाह, गौरी शंकर, अल्फिया शेख, दीपक कंबोज, देव फौजदार, गरिमा कपूर, नीत महल, प्रीति शुक्ला, रीना भट्टाचार्य, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, अवध अश्विनी, रोनाव वर्मा,आशीष कुमार  ,अभिषेक मिश्रा, मयूर, अनुज दीक्षित, अनिल अंजुलिन, दीपक सुथा, श्रवण आदर्श आदि कलाकार है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed