पटना 21 अगस्त 2024
बिहार डाक परिमंडल ने 20 अगस्त 2024 को अपनी सभी मंडल प्रमुखों के साथ बैठक का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना ने की। बैठक सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और इसमें बिहार डाक परिमंडल के कार्य और प्रदर्शन की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान, श्री कुमार ने बिहार डाक परिमंडल की लक्ष्यों और उपलब्धियों की व्यापक समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में किए गए महत्वपूर्ण प्रगति को उजागर किया तथा साथ ही विभाग की गुणवत्ता में सुधर हेतु निर्देश दिए I उन्होंने सभी मंडलीय अधीक्षकों को निर्देशित किया कि ग्राहक सुविधा को ध्यान में रखकर डाकघर में प्रदत सेवाओं को उपलब्ध कराएं तथा विभाग के मानदंडों के अनुरूप कार्य करें। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक अधीक्षकों को सम्मानित किया गया और इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
सुकन्या समृद्धि खाता, POSB खाता, और PLI/RPLI में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निम्नलिखित डाक अधीक्षकों को पुरस्कृत किया गया:
1. POSB/SSA/PLI और RPLI खोलने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले:
- डॉ. आशुतोष आदित्य, डाक अधीक्षक, पूर्वी चंपारण मंडल, मोतिहारी
- दिनेश शाह, डाक अधीक्षक, समस्तीपुर मंडल, समस्तीपुर
- आर.बी. राम, वरीय डाक अधीक्षक, गया मंडल, गया
- पवन कुमार वर्मा, डाक अधीक्षक, भोजपुर मंडल, आरा
- राहुल रंजन, डाक अधीक्षक, सीवान मंडल, सीवान
- मनोज कुमार, डाक अधीक्षक, सहरसा मंडल, सहरसा
- संजीव शरण सुमन, डाक अधीक्षक, दरभंगा मंडल, दरभंगा
- कुंदन कुमार, डाक अधीक्षक, नालंदा मंडल, बिहारशरीफ
- रंधीर कुमार, डाक अधीक्षक, पटना साहिब मंडल, पटना
- राजीव कुमार, डाक अधीक्षक, वैशाली मंडल, हाजीपुर
2. डाकघर निर्यात केंद्र में ग्राहक अधिग्रहण में उत्कृष्टता:
- रंधीर कुमार, डाक अधीक्षक, पटना साहिब मंडल, पटना
- कुंदन कुमार, डाक अधीक्षक, नालंदा मंडल, बिहारशरीफ
- संतोष कुमार, डाक अधीक्षक, मधुबनी मंडल, मधुबनी
3. डाकघर निर्यात केंद्र में सबसे अधिक संख्या में आर्टिकल्स की बुकिंग:
- एस.एस. सुमन कुमार, डाक अधीक्षक, दरभंगा मंडल, दरभंगा
- रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जी.पी.ओ.
- रंधीर कुमार, डाक अधीक्षक, पटना साहिब मंडल, पटना
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें परिमल सिन्हा, डाक महाध्यक्ष (उत्तरी क्षेत्र), मुजफ्फरपुर; मनोज कुमार, डाक महाध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र), भागलपुर; पवन कुमार, निदेशक (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना; और सभी वरीय डाक अधीक्षक/वरीय अधीक्षक रेल डाक सेवा/डाक अधीक्षक/रेल डाक अधीक्षक, बिहार परिमंडल शामिल थे।
यह कार्यक्रम में अनिल कुमार ने सभी मंडल प्रमुखों को सहयोगात्मक भावना और ग्राहक संतुष्टि से कार्य करने को निर्देशित किया I सभी मंडल प्रमुखों ने बिहार डाक परिमंडल में सेवा में उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दुहराया I अंत में श्री कुमार ने सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि विभाग के प्रति अपनी प्रतिबध्त्ता को समझे तथा उत्तरोतर सुधार के प्रति हमेशा सजग रहे I