पटना 21 अगस्त 2024

बुधवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में फारबिसगंज इंटर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो0 अनिल कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था जताते हुए जद(यू0) का दामन थामा। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पर्ची देकर उन्हें जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, माननीय भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, माननीय विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ मौजूद रहे। प्रो0 अनिल कुमार मूल रूप से नालंदा जिला अंतर्गत कल्याण बिगहा गाँव के निवासी हैं लेकिन वर्तमान में वे अररिया जिला के फारबिसगंज में रहते हैं।

इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रो0 अनिल कुमार ने लंबे अरसे तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाई है और समाज को सही दिशा देने का काम किया। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में उनके शैक्षिक और सामाजिक अनुभव का खासा लाभ हमारी पार्टी को मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों में बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और सदृढ़ बनाने का काम किया है इसलिए शिक्षण क्षेत्र से जुड़े हुए प्रबुद्धजन जद(यू0) के साथ जुड़कर बिहार को समृद्ध और विकसित बनाने में अपना योगदान देने के लिए इच्छुक हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.